Showing posts with label 'कामसूत्र'. Show all posts
Showing posts with label 'कामसूत्र'. Show all posts

Saturday, January 28, 2012

खास



भारत के शहरी क्षेत्र में एक खास तबका भले ही यौन स्वतंत्रता का पक्षधर हो, लेकिन उपन्यास ‘रिवाइज्ड कामसूत्र’ के लेखक रिचर्ड क्रास्टा के अनुसार अधिकतरभारतीयों के लिए सेक्स अब भी एक वर्जित शब्द है. क्रास्टा के अनुसार, ‘‘मैंने यह दिलचस्प बात महसूस की है कि बड़ी संख्या में भारतीयों के लिए सेक्स अब भी एक वर्जित शब्द है. ऐसे में उन्हें इससे बाहर आने और उबरने में समय लगेगा.’’
दूसरी ओर वास्‍तविकता यह है कि भारत में प्राचीन काल में ही इस विषय पर कई ग्रंथों की रचना हो चुकी है, जिनमें वात्‍स्‍यायन रचित 'कामसूत्र' सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय साबित हुआ. तब से लेकर अब तक भारतीयों ने अनुशासन व मर्यादा में रहकर इस विषय पर पर्याप्‍त शोध कर ज्ञान की रोशनी फैलाई.