04 दिसम्बर 2008 एजेंसियां नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कल अंतत. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को हटाने का फैसला कर लिया और उन्हें अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंपने का निर्देश दे दिया।कल दिन में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने श्री एंटनी से मुलाकात की थी। कुछ टीवी चैनलों के अनुसार राहुल गांधी इस बात से नाराज थे कि देशमुख को नए मुख्यमंत्री के चुनाव तक समय दिया जा रहा था। उसके बाद श्री देशमुख के इस्तीफे पर फैसले की दिशा में गतिविधियां तेज हो गयी। कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं ने देशमुख की स्थिति पर बैठक की, सोनिया गांधी को इसकी जानकारी दी और फिर श्री एंटनी ने देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिये जाने की घोषणा कर दी। श्री एटंनी ने श्रीमती गांधी के आवास दस जनपथ के बाहर पत्रकारों को बताया कि श्री देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें इसे राज्यपाल को सौंपने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि नये नेता के चुनाव के लिये गुरुवार मुंबई में पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक मुंबई जाकर पार्टी विधायकों से विचार विमर्श के बाद श्री देशमुख के उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय लेगें।विलासराव देशमुख दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से निकाले गए हैं। इससे पहले 2003 में उन्हें सिर्फ तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद विवादों के कारण हटा दिया गया था। इस बार भी वे कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और चार साल बाद पद से हटा दिए गए।
No comments:
Post a Comment