Friday, March 14, 2014

प्रेमिका की हत्या,ओलिंपिक स्टार ऑस्कर ने टॉयलेट में की थी.

जोहानिसबर्ग: नकली पैरों के साथ ओलिंपिक में सक्षम एथलीट्स को टक्कर देने वाले स्टार ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस अब हत्यारे के नाम से चर्चा में हैं। पिछले साल वेलेन्टाइन्स डे पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या की थी, इस बात की पुष्टि हो चुकी है।


साउथ अफ्रीकी पुलिस द्वारा जारी की गईं वारदात के वक्त की तस्वीरें पिस्टोरियस के गुनाह की गवाही देती हैं।


डेली मेल पर जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक पिस्टोरियस ने एक झगड़े के बाद रीवा की गोली मारकर हत्या की थी। खुद का बचाव करने के लिए उन्होंने कहा था कि उन्होंने अनजाने में रीवा को गोली मार दी। 


डेली मेल पर पोस्ट की गईं तस्वीरें वीभत्स हैं। उनमें पिस्टोरियस बिना शर्ट के सिर्फ शॉर्ट्स पहने खड़े हैं। उनका बायां हाथ और शॉर्ट्स खून में लथपथ हैं।


पुलिस ने उनके बाथरूम की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें मॉडल रीवा का खून साफ देखा जा सकता है। पिस्टोरियस के शरीर पर कोई घाव नहीं था। इसलिए यह साफ है कि वहां पड़ा खून रीवा का ही है।


हीरो से बने जीरो


ऑस्कर पिस्टोरियस जब महज सवा साल के थे, तब एक जेनेटिक डिफेक्ट के कारण उनके दोनों पैर काटने पड़े थे। वे बचपन से ही प्रॉस्थेटिक लेग्स (कृत्रिम पैर) के सहारे चल रहे हैं। बचपन से चंचल रहे ऑस्कर ने एथलेटिक्स में नाम कमाया। स्टील से बने ब्लेड्स प्रॉस्थेटिक्स लेग की जगह पहनकर उन्होंने ब्लेड रनर का नाम हासिल किया। 


पैरालिम्पिक में वे 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। 2012 के लंदन ओलिंपिक में भी वे उतरे थे। नकली पैरों के साथ ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले वे दुनिया के पहले एथलीट थे। 400 मीटर रेस में वे सेमी फाइनल तक क्वालिफाई करने में भी सफल हुए थे। सेमी फाइनल में वे 8वें पायदान पर रहे थे।


लंदन ओलिंपिक में कमाल करने के बाद वे एथलेटिक्स वर्ल्ड के हीरो बन गए थे, लेकिन महज एक साल बाद गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद वे हीरो से जीरो बन गए।

No comments: