Monday, January 26, 2009

मुम्बई हमले के शहीद

मुम्बई हमले के शहीद अशोक, कीर्ति चक्र से सम्मानित !
26 जनवरी 2009 !

राष्ट्रपति ने मुम्बई हमलों के शहीदों को देश के सर्वोच्च शौर्य सम्मान, अशोक और कीर्ति चक्रों से सम्मानित कर नतमस्तक राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है।सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों को 13 कीर्ति चक्र, 31 शौर्य चक्र और वीरता के लिये 91 सेना पदकों समेत बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिये 428 पदक दिए जाने को भी राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने मंजूरी दी है। इनमें पांच नौसेना पदक, पांच वायु सेना पदक, 29 परम विशिष्ट सेवा पदक, दो उत्तम युद्ध सेवा पदक, 51 अति विशिष्ट सेवा पदक, पांच युद्ध सेवा पदक, 124 विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम ड्यूटी के लिये 41 सेना पदक, उत्तम सेवा के लिये 14 वायु सेना पदक शामिल हैं।वीरता के लिए दो तटरक्षक पदक और उल्लेखनीय सेवा के तीन तटरक्षक पदक दिए जा रहे हैं।गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में 11 अशोक चक्र प्रदान किए जाएंगे जिनमें 15 अगस्त को घोषित दो अशोक चक्र भी शामिल हैं। एनएसजी के कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन और हवलदार गजेन्द्र सिंह के अलावा महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख हेमंत कमलाकर करकरे, मुम्बई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक मारूतराव काम्टे और मुठभेड विशेषज्ञ विजय शाहदेव सालस्कर को अशोक चक्र से सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने मुम्बई पर आतंकवादी हमला करने वालों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। अशोक चक्र पाने वालों में दिल्ली के बटला हाउस की मुठभेड में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का नाम भी शामिल है । सेना के कर्नल जोजान थॉमस और हवलदार बहादुर सिंह बोहरा को भी अशोक चक्र से मरणोपरांत सम्मानित करने की घोषणा की गयी है ।महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर शशांक चंद्रशेखरसेन शिंदे, कांस्टेबल आर.चिट्टे, कांस्टेबल रामचंद्र पवार और होमगार्ड मुकेश मीकाजी जाधव को कीर्ति चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया है। कीर्ति चक्र पाने वालों में लेफ्टीनेंट कर्नल सौरभ सिंह शेखावत, ले. कर्नल ओसिरिस दास, कैप्टन पारस लिम्बू , सूबेदार इंद्र बहादुर, हवलदार आर.संतोष तानाजी, रेल मंत्रालय के नियानंद वोरा और इंजीनियर कोर के सैपर वी सतीश के नाम भी शामिल हैं।शौर्य पदक से सम्मानित 30 अन्य जांबाज हैं - सीमा सडक संगठन के जालिम सिंह (मरणोपरांत) मेजर राजेश सिंह, मेजर अमित, मेजर चिराग सिंह बराक, मेजर श्रीनिवासन विक्रम चेरियन, मेजर रमन यादव, मेजर विजयकांत चौहान, मेजर राजिंदर कुमार शर्मा, कैप्टन कुलदीप राज, कैप्टन अनिल दीवान, कैप्टन रविंदर सिंह, लेफ्टीनेंट पी.सिवाच, सूबेदार ध्यान सिंह (मरणोपरांत), हवलदार त्रिभुवन सिंह, लांस हवलदार अजीज मोहम्मद (मरणोपरांत), नायक सुखदेव, लांस नायक बनई सिंह, सिपाही सुन्नी तोमर, सिपाही रवींदर शर्मा, रायफल मैन बी.सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, ग्रुप कैप्टन सूर्यकांत चिंतामन चाफेकर, सुपरिटॆंडेंट सड़क निर्माण सुंदरम (मरणोपरांत) सहायक कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार सिंह (मरणोपरांत), ड्राइवर सुरेन्द्र पाल (मरणोपरांत), ड्राइवर जयकीर्ति सिंह राव (मरणोपरांत), कैप्टन अमितेन्द्र कुमार सिंह , नायक मनीष पीवी, कंडक्टर डीटीसी प्रीतम लाल (मरणोपरांत), देव कुमार (आईटीवीपी- मरणोपरांत) ।इनके अलावा वीरता के लिए 91 सेना पदक भी प्रदान किए गए हैं।शेष पदकों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों के नाम शामिल हैं।

President calls for strong int'l action against terror.

New Delhi: President Pratibha Patil today said India was located in a region that harboured the epicentre of terrorism, and appealed to the international community to take decisive and united action against the scourge. "As a responsible nation, the conduct of our foreign relations since Independence has been to promote peace and development. We are, however, located in a region which harbours the epicentre of terrorism," the president said in her address to the nation Sunday on the eve of Republic Day.
"We have been victims of terrorism over the last two decades. The international community must take decisive and united action against terrorism, which poses a grave threat to the stability of the world," the president maintained.
Without naming Pakistan, Patil said: "No country can afford to take an ambivalent attitude in this fight. Arguments that terrorism is being perpetuated by independent actors are self-defeating and cannot be accepted. Countries must own up their responsibilities, as must the international community in defeating terrorism."
Referring to the terrorist attacks in Mumbai and in different states, she said: "The concerted and well-planned attacks in Mumbai stand out as an example of a ruthless operation undertaken to damage the confidence of India. The nation was outraged. However, contrary to what the terrorists had hoped, the event saw the emergence of a unified and strong voice from India."
She cited the recent assembly elections, which were held in the shadow of the Mumbai attacks, and said that a large number of people in the states, including in Jammu and Kashmir, came out to vote and "reaffirmed the faith of the people of India in a democratic polity".
"One of the priority tasks faced by us is to secure the nation against terrorist and fundamentalist elements. The government has put in place a new agency to deal with terrorist threats and has also brought in legislative changes. A determined, coordinated and concerted approach by all agencies to tackle this menace would be necessary."
She said the country needed technology which is one up on that used by the terrorists, who were increasingly using sophisticated equipment to carry out their agenda.
The president expressed concern over the Satyam scandal, without naming the company, and stressed on clear principles of accountability in corporate governance. "Some companies that over-extended or functioned in an unethical manner have caused losses to shareholders. There must be clear principles of accountability when such losses take place," the president maintained.
"The richness of a few cannot be at the cost of depriving others of their due," Patil added.
"India has been impacted by the global environment. However, our economy has the fundamental strength and resilience to remain on course for economic growth. The global financial crisis can be seen as an opportunity to reinforce the structures of our domestic economy."
She said the empowerment of women was necessary and a woman has a right to live with dignity and a right to be an equal citizen of the country.
"As the first woman president of India, there is a natural empathy that I have for the women of our country. I am conscious about the constraints and difficulties that they face in realising their full potential. Their empowerment is necessary and that can only come through education and economic development. A woman has a right to live with dignity and a right to be an equal citizen of the country."
Patil said the finalisation of the nuclear civil cooperation agreement has made India a participant in the international regime for nuclear energy and was an expression of confidence by the international community in India. (IANS)


Woman sold to brothel, rescued an hour later

A 27-year-old HIV+ widow from Beed was rescued from a brothel just an hour after she was ‘sold’ to the owner.
“Suman had contacted her friend Seeta in Pune for help. Seeta told her to come to Pune, where she met a man called Alam,” said Police Inspector Rajendra Patil.
Alam promised her treatment in Mumbai, but then took the women to a red-light area on Saturday, where he handed them over to a brothel owner, Patil said.
At the same time, Patil got a tip-off about the brothel.
“Within minutes, we raided the place and rescued the women. It was just coincidence that Suman was rescued just an hour after she was sold there. We arrested the brothel owner and are now on the lookout for Alam,” Patil said.

Sunday, January 25, 2009

सम्पूर्ण भारत वासियों को जय हिंद


साठवें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सम्पूर्ण भारत वासियों को जय हिंद, हम सभी को सपथ लेने की जरूरत है। आतंकवाद का जमकर विरोध करना है। खुशी की बात है कि अब अमेरिका भी हमारा अच्छा दोस्त हो गया है। श्री बराक ओबामा जी से यही उम्मीद भी थी। अब पकिस्तान के सामने कोई रास्ता नहीं बचा है। उसे अब संभल जाना चाहिए और आतंकवाद के विरोध में साथ हो जाना चाहिए।

Wednesday, December 3, 2008

भारत के कुत्ते

व्यंग्य
भारत में कुत्ते हमेशा से लोकप्रिय रहे हैं, लेकिन इन दिनों उनकी लोकप्रियता चरम सीमा पर है। केरल के मुख्यमंत्री तो उनके ब्राण्ड एम्बेसडर माने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें कुत्तों के शेड्यूल के बारे में खासी जानकारी है। कुत्ते कब, कहां जाते हैं – या नहीं जाते हैं, इसका सनसनीखेज रहस्योदघाटन उन्होंने पिछले दिनों एक टीवी चैनल पर किया।
उसके बाद से सारे भारतवासी कुत्तों की चर्चा में जुट गए हैं। “जोश 18” के पाठकों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में इतने बार कुत्तों को याद किया कि उसके सामने सचिन के रनों का आकंड़ा कम पड़ गया। सुना है “जोश 18” वाले अमेरिका से सुपर कम्प्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं ताकि उनकी साइट पर पिछले 24 घंटों में कितनी बार “कुत्ते” शब्द लिखा गया उसकी गणना की जा सके, और फिर सबसे ज्यादा बार “कुत्ता” शब्द दर्ज करने वाली साइट के रूप में गिनीज बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में अपना नाम लिखवा सके।
जोश 18 के पाठकों की प्रतिक्रियाएं देखते हुए लगता है कि कुत्तों का ब्राण्ड एम्बेसडर बनने और केरल के मुख्यमंत्री को तगड़ी होड़ देने और के लिए और भी कई लोग होड़ में हैं। इनमें मुम्बई के श्री राज ठाकरे प्रमुख हैं। जोश 18 के अधिकांश पाठक इस पक्ष में नजर आते हैं कि श्री राज ठाकरे पर इंसान के सबसे वफादार साथी का नाम सबसे ज्यादा फबता है। श्री ठाकरे को इस होड़ में आगे बढ़ाने में उनकी पत्नी इन दिनों जी-तोड़ कोशिश कर रही हैं और काफी सफल होती नजर आ रही हैं। भारत में कुत्तों की अनायास बढ़ी प्रसिद्धि के साथ- साथ कुछ अन्य प्रजातियां भी अचानक बहुत लोकप्रिय हो गई हैं और जनता की बातचीत में उनका नाम बार- बार सुनाई देने लगा है। इनमें प्रमुख हैं “हिजड़े” और “कमीने”। आज तक भारतीय जनता एक- दूसरे को प्यार से “अबे कुत्ते” कह कर पुकारती थी। मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों का यह असर हुआ है कि पहली बार वह अपने सेवकों को भी इसी प्यार से पुकार रही है।
जोश 18 को विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ टीवी चैनल इस समय कुत्तों की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जान सकें कि अपनी इस बढ़ी लोकप्रियता के बारे में कुत्ते क्या सोचते हैं। खबर है कि ये टीवी चैनल कुत्तों का “लाइव इंटरव्यू” दिखाने वाले हैं।
इंतजार जरिए “ब्रेकिंग न्यूज” का।

महाराष्ट्र: नए मुख्यमंत्री का चुनाव आज

04 दिसम्बर 2008 एजेंसियां नयी दिल्ली कांग्रेस ने कल अंतत. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को हटाने का फैसला कर लिया और उन्हें अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंपने का निर्देश दे दिया।कल दिन में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने श्री एंटनी से मुलाकात की थी। कुछ टीवी चैनलों के अनुसार राहुल गांधी इस बात से नाराज थे कि देशमुख को नए मुख्यमंत्री के चुनाव तक समय दिया जा रहा था। उसके बाद श्री देशमुख के इस्तीफे पर फैसले की दिशा में गतिविधियां तेज हो गयी। कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं ने देशमुख की स्थिति पर बैठक की, सोनिया गांधी को इसकी जानकारी दी और फिर श्री एंटनी ने देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिये जाने की घोषणा कर दी। श्री एटंनी ने श्रीमती गांधी के आवास दस जनपथ के बाहर पत्रकारों को बताया कि श्री देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें इसे राज्यपाल को सौंपने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि नये नेता के चुनाव के लिये गुरुवार मुंबई में पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक मुंबई जाकर पार्टी विधायकों से विचार विमर्श के बाद श्री देशमुख के उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय लेगें।विलासराव देशमुख दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से निकाले गए हैं। इससे पहले 2003 में उन्हें सिर्फ तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद विवादों के कारण हटा दिया गया था। इस बार भी वे कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और चार साल बाद पद से हटा दिए गए।

Sunday, November 23, 2008

Rahul was not shot from close range: FSL

MUMBAI: Forensic experts have given a clean chit to the police team which shot dead Rahul Raj, a Patna resident who hijacked a BEST bus at Kurla on
October 26. There was a political uproar following the shooting and some Bihar politicians had alleged that the youth was shot dead in cold blood. The state government then launched a formal inquiry into the shooting. TOI has a copy of the Forensic Sciences Laboratory (FSL) report, which was submitted to the police commissioner on Friday. It will be forwarded to the state home department. The chemical analysis report said that there was absence of blackening and powder residue around the periphery of bullet holes on Raj's skin. It further says that the injuries are far "beyond the powder range of the weapon''. This means that the bullets were fired from a distance of at least four to five metres. The three firearms -- a 303 rifle and two 9 mm pistols -- from which the bullets were shot at Rahul, were sent for ballistic examination. The ballistic expert report which is also attached with this report says that the police weapons were in perfect working condition, ruling out the theory that the firing was from close range. Four bullets, all fired from pistols, hit Rahul on his chest and face. The FSL expert also examined the BEST bus frame which was pierced by some bullets in the exchange of fire. "After examining everything in minute detail, it is now concluded that the police team fired from a safe distance of around five metres and above,'' said an FSL official on condition of anonymity. The officials of Grant Medical College also told chief secretary Johny Joseph during the inquiry that prima facie, Raj was not shot from pointblank or close range. Rahul Raj, who had held the BEST bus passenger hostage on October 26, on Andheri Kurla road was gunned down by the police. Rahul Raj had claimed that he had come to kill MNS chief Raj Thackeray over latter's drive against Biharis. Rahul had tried to strangulate the bus conductor and had even fired two rounds in which a passenger Manoj Bhagat received a bullet injury. A day after the post-mortem, Dr B G Chikhalkar, part of the post-mortem team, had said there was a dark mark around the bullet injury on the face, indicative of the fact that the bullet was fired from close range. But Dr Chikhalkar, who had repeated this statement on TV, soon retracted what he had said.