इटली का क्रूज शिप कोस्टा कॉन्कॉर्डिया 13 जनवरी को हादसे का शिकार हो गया और समंदर में डूब गया.
आपने टाइटेनिक को फिल्मों में डूबते देखा होगा, लेकिन 2012 में फिर एक टाइटेनिक जैसा हादसा दिखा. 3000 करोड़ का ये टाइटेनिक देखते ही देखते समंदर की गहराइयों में समा गया. हादसे के वक्त इस जहाज़ में 4 हजार तीन सौ दो मुसाफिर सवार थे, जिनमें 202 मुसाफिर हिंदुस्तानी थे और तभी अचानक ये जहाज़ डूब गया.
No comments:
Post a Comment