Wednesday, February 5, 2014

इस्तीफा वापस लेने से इंकार किया

बिहार की मंत्री नीतीश से मिलीं

पटना बिहार में समाज कल्याण विभाग के मंत्री पद से त्यागपत्र दे चुकीं परवीन अमानुल्लाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद बुधवार को कहा कि वह अपने निर्णय पर कायम हैं।                                               
मुख्यमंत्री आवास में नीतीश से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए परवीन ने कहा कि वह स्वयं समय लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई और कुछ भी नहीं है। हमने अपनी बातें रखी है और उन्होंने भी बातें रखीं। हम लोगों के बीच आपसी रंजिश नहीं थी जिसे सुलझाना था। यह पूछे जाने पर इस्तीफा देने का कारण क्या है, परवीन ने कहा कि कोई आपसी रंजिश नहीं है। ऐसी कोई शिकायत नहीं कि हम कुछ बदलवाना चाहते थे। तंत्र को सुधारने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।

No comments: