ब्यूरो के अनुसार वर्ष 1997 में आयकर विभाग ने हेम्ब्रम के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इसके बाद आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर निगरानी ब्यूरो ने आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की थी। जांच के दौरान 24 लाख 98 हजार की चल और अचल सम्पत्ति का पता चला है।
गौरतलब है कि बिहार में यह पहला मामला है जब लोकसेवक से राजनीतिज्ञ बने किसी जनप्रतिनिधि की सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व विशेष न्यायालय ने बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक नारायण मिश्रा की आय से एक करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। इसके पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी तथा एक लिपिक की भी आय से ज्यादा चल और अचल सम्पत्ति जब्त की गई है।
No comments:
Post a Comment