Wednesday, October 19, 2011

लोकपाल विधेयक


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि लोकसभा की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी। ऐसे संकेत मिले हैं कि लोकपाल विधेयक के विभिन्न प्रारूपों पर शनिवार को चर्चा होगी।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है,"आवश्यक सरकारी काम काज को निबटाने के लिए लोकसभा की बैठक शनिवार को होगी।"

यह घोषणा तब की गई,जब सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल विधेयक के विभिन्न प्रारूपों पर सदन में बहस कराने का निर्णय लिया।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा,"बहस धारा 193 के तहत कराई जाएगी। यदि सर्वसम्मति बनी तो उसे एक प्रस्ताव का रूप दिया जा सकता है।"

गौरतलब है कि इस नियम के तहत वोटिंग का प्रावधान नहीं है।


लोकपाल पर बहस के बाद मतदान चाहती है भाजपा

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने लोकपाल विधेयक के विभिन्न स्वरूपों पर मतदान के प्रावधान के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने नियम 184 के तहत चर्चा का नोटिस दिया, जबकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने नियम 168 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया है। दोनों नियमों के तहत चर्चा के बाद मतदान का प्रावधान है।

सुषमा ने कहा,"लोकसभा में नियम 184 और राज्यसभा में नियम 168 के तहत चर्चा का नोटिस दिया गया है। हम शनिवार को इस पर बहस शुरू करना चाहेंगे।"

उन्होंने सरकार पर इस मुद्दे को गम्भीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया और कहा,"हमें दोपहर 2.10 बजे संदेश मिला कि संदीप दीक्षित(पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के सांसद)के नोटिस पर दोपहर 2.15 बजे चर्चा होगी। हम लोकसभा अध्यक्ष से मिलने गए और पूछा कि ऐसा कैसे किया जा सकता है?"

भाजपा नेता ने कहा,"महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसा लापरवाही भरा रवैया..आखिर वे क्या संदेश देना चाहते हैं? चर्चा या तो मतदान के प्रावधान के तहत होनी चाहिए या सरकार को बयान देना चाहिए।"

लोकपाल पर चर्चा शुक्रवार को ही होनी थी,लेकिन इस पर किस नियम के तहत चर्चा हो, इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में मतभेद के कारण चर्चा नहीं हो सकी। अब इस पर शनिवार को चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रभावी लोकपाल के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन शनिवार को 12वें दिन में प्रवेश कर जाएगा।


No comments: