Friday, October 21, 2011

अन्ना

कश्मीर के लिए पाक से फिर लड़ने को तैयार

रालेगण सिद्धि : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण की कश्मीर संबंधी विवादास्पद टिप्पणी पर विभिन्न दलों की ओर से स्पष्टीकरण की मांग पर गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने कहा कि वह न सिर्फ कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते हैं, बल्कि अगर इसके लिए पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो वह उसमें फिर से हिस्सा लेने को तैयार हैं। हज़ारे ने अपने ताजा ब्लॉग में लिखा, कुछ लोग कश्मीर से जुडे़ मुद्दों के बारे में अस्पष्ट बातें कर रहे है, लेकिन वे इस तथ्य से अनजान हैं कि जब मैं सेना में था तो मैंने एक सैनिक के रूप में भारत-पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, मेरा दृढ़ मत है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। अगर एक बार फिर से मुझे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ना हो तो मैं इसके लिये तैयार हूं। लेकिन , कुछ लोग केवल बोलते हैं और ज़मीनी स्तर पर (कश्मीर के लिये) कुछ नहीं करते हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। गांधीवादी नेता और पूर्व सैनिक ने कहा, जब मैं सेना में था तो एक सैनिक के तौर पर मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय हिस्सा लिया था। पाकिस्तान के साथ युद्ध में सीमा पर मेरे सारे साथी मारे गये , लेकिन मैं आश्चयर्जनक रूप से बच गया। उसके बाद से ही मैंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित करने की शपथ ली थी। जन लोकपाल विधेयक के लिये दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन करने वाले हज़ारे ने कहा, आज भी आप मेरे माथे पर पाकिस्तानी सेना की गोली से बने निशान को देख सकते हैं।

No comments: