Friday, October 21, 2011
समाचार
यह ठीक है कि पहले की अपेक्षा शासन -व्यवस्था में सुधार हुआ है और राज्य सरकार कई बड़े अपराधियों को जेल भेजने में सफल रही है, पर सीवान में बुधवार को हुई घटना इस बात की ओर इंगित करती है कि राज्य में अमन- चैन के लिए कानून व्यवस्था को और सख्त किये जाने की जरूरत है। उत्तर बिहार में बच्चा चोरी के अफवाह में कई लोगों की पिटाई हो चुकी है, जिसमें कई महिलाएं भी हैं। गुरुवार को भी पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प का मूल कारण बच्चा चोरी का अफवाह ही बताया जाता है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह पता लगाये कि बच्चा चोरी को लेकर सिर्फ अफवाह है या फिर इसके पीछे सच्चाई भी है। यदि अफवाह है तो जिनके द्वारा अफवाह फैलाया जाता है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की जरूरत है। साथ ही यदि बच्चों की चोरी के लिये कोई गैंग काम कर रहा है, तो पता लगाकर उससे जुड़े लोगों को कड़ी सजा दिलाये जाने की आवश्यकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment