पटना:- मिलावटी दूध व पनीर बेचनेवालों के खिलाफ अभियान जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को भी पांच स्थानों पर छापेमारी कर नकली दूध व पनीर जब्त किया. टीम ने जब्त दूध को पानी में बहा दिया, तो पनीर को फेंक कर मिलावट की सत्यता की जांच के लिए सैंपल भी लिया.
कई नामी-गिरामी मिठाई दुकानों व एक कोल्ड स्टोर पर भी छापेमारी की गयी, जहां से तीन लाख रुपये की मिठाइयां जब्त की गयीं.
बहाया दूध
पटना जंकशन के पास के दूध मार्केट से लगभग 160 लीटर मिलावटी दूध बरामद किया गया. इसे प्रारंभिक जांच में ही नकली पाया गया, जिसे नाली में बहा दिया गया. 40 किलो पनीर व 10 किलो नकली खोया भी वहां मिला. खोया व पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और बाकी को फेंक दिया गया.
उधर, स्वीट होम, क्वालिटी कॉर्नर, हनुमान मिष्टान्न व पंकज मिष्टान्न भंडार से मिठाइयों के सैंपल लिये गये. अधिकारियों ने बताया कि अनिसाबाद में शालीमार कोल्ड स्टोरेज में छापेमारी की गयी, वहां से लगभग तीन लाख रुपये की मिठाइयां जब्त की गयीं. उनकी जांच होगी.
No comments:
Post a Comment