बलात्कार से बचायेगा कंडोम अभी तक कंडोम महिला और पुरूषों को यौन बीमारियों से सुरक्षा देने में मददगार मन जाता है . परन्तु एक ऐसे कंडोम का भी विकास हुआ है जो महिलाओं को बलात्कारियों से बचा सकता है . जानकारों के मुताबिक "reptex" नामक यह कंडोम बलात्कार से तो बचाता ही है साथ ही बलात्कारी की पहचान करने में भी मददगार है . बताया जाता है किनए वर्ष के पार्टियों के दौरान यह महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच बन सकता है . बताया जाता है कि विशेषतौर से महिलाओं के लिए तैयार किये गए इस कंडोम में नुकीली ब्लेड और अन्यधातु के धारदार टुकडों को इस तरह से लगाया गया है कि वे महिलाओं को तो कोई नुकसान नहीं पहुँचाते परन्तु बलात्कारी के लिंग को बुरी तरह घायल कर देते है और इन टुकडों से बिना डॉक्टर की मदद से उसे पकडा जा सकता है .
No comments:
Post a Comment