Saturday, March 15, 2014

चुनाव के रंग कार्टून के संग: देखें राजनीति की लोटपोट करने वाली तस्वीर.

  चुनाव के रंग कार्टून के संग: देखें राजनीति की लोटपोट करने वाली तस्वीरें
जयपुर: राजस्थान सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के साथ ही राजनीति के गलियारे में उठापटक अपने चरम पर है। इसके बीच नेता एक दूसरे पर अपनी मुंह की पिचकारी से आरोपों की बौछार करने में लगे हैं। कोई गले लगाकर तो कोई घर-घर घूमकर लोगों को रिझाने में लगा हुआ है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उन दलों के लिए है जिनके उम्मीदवार बागी बन दल छोड़ चुके हैं। रूठने मनाने के इस दौर में अनेकों तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। वहीं आम आदमी इस सोच में पड़ा है कि कौन सा नेता हमारे काम का है। कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि कौन हमारा विकास करेगा तो कुछ लोग इस सोच में बैठें हैं कि कौन हमारी जेब का ख्याल करेगा। इन सबके बीच शहजादे और फेंकू जैसे शब्द भी सोशल साइट्स पर मजाक का जरीया बन चुके हैं। 
 एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि, "जो बात हजार शब्द नहीं कह पाते वो एक तस्वीर कह देती है...।"

No comments: